मंगलायतन विश्वविद्यालय में योजना बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने की। बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और विकास की योजनाओं पर चर्चा करना था, जिससे शिक्षा के स्तर को और भी ऊंचा उठाया जा सके। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए, भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक माहौल को बेहतर से बेहतर करने के लिए निरंतर बदलाव और नवीनता आवश्यक है।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने पहले हुई बैठक में शामिल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, उन्होंने भविष्य कि योजनाओं को प्रस्तुत किया। जिसमें विश्वविद्यालय के भावी विकास के लिए मास्टर प्लान, विद्युत क्षमता वृद्धि, सेंसर आधारित लाइट, शैक्षणिक व छात्रावास के लिए भवन निर्माण, पार्किंग का विस्तार आदि परियोजना शामिल रही। योजना बोर्ड के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। जिसमें शैक्षणिक प्रगति, भवन विकास, विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की योजना शामिल थी। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि भविष्य के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हुई योजनाओं पर चर्चाओं के माध्यम से विश्वविद्यालय में नया विकास देखने को मिलेगा। बैठक में वित्ताधिकारी मनोज गुप्ता, प्रो. रविकांत, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. महेश कुमार, प्रो. प्रमोद कुमार, डा. किशन पाल सिंह, मनु कुमार, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।