-मंगलायतन विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग जागरूकता रैली का आयोजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग डे के अवसर पर एंटी-रैगिंग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिए यूजीसी द्वारा अनिवार्य किए गए एंटी-रैगिंग डे को सही मायनों में सार्थक बनाना था।
शुभारंभ संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। रैली का आयोजन ओपन थिएटर से शुरू होकर प्रशासनिक भवन, कैफेटेरिया, पुस्तकालय, मोटिवेशन हॉल, जैन मंदिर और मंगलायतन अस्पताल तक किया गया। रैली में विद्यार्थी हम सबका है एक ही नारा, रैगिंग नहीं, भाईचारा। नई पीढ़ी से प्यार करो, रैगिंग से इंकार करो। रैगिंग को मिटाना है, इंसानियत को बढ़ाना है आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का नेतृत्व एंटी-रैगिंग नोडल अधिकारी डा. कृष्णपाल सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने किया। इन सभी ने अपने संबोधन में रैगिंग को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। संचालन डा. हिबा इस्लाही ने किया। रैली में 20 शिक्षकों और 250 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।