काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर हुई प्रतियोगिता

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचवी इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों का स्मरण किया।
कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी ने ब्रिटिश हुकूमत की चूल्हें हिलाने वाले काकोरी कांड को देश की स्वतंत्रता में अहम बताया और इस कांड में शामिल रहे क्रांतिकारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। संचालन कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल सिंह ने किया। इस दौरान चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक प्रवक्ता अजय राठोर रहे। प्रतियोगिता में बीएफए की छात्रा ज्योति गौतम प्रथम व गुंजन यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में वैभवी, प्राची, सौरभ, वैभव ने बाजी मारी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Related posts