मंगलायतन विश्वविद्यालय में शोक सभा कर हाथरस हादसे पर किया दुख प्रकट

Spread the love

उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदय विदारक घटना पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने सत्संग कार्यक्रम के बाद हुई घटना में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का भी आह्वान किया। वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हुए सरकार से घटना की जांच करके न्याय की मांग भी की। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने शोक संदेश पढ़ते हुए दुःख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को चिर शान्ति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल स्वजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भी दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की। सभी ने दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. रविकांत, प्रो. महेश शर्मा, प्रो. मसूद परवेज, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. संतोष गौतम आदि थे।

 

Related posts