मंगलायतन विश्वविद्यालय में बुधवार को एनएसएस की सभी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में वोटर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मुख्य सभागार में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को समझाते हुए वोट बढ़वाने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार उदयवीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार के बल पर सरकारों का गठन होता है। चुनाव में सक्रिय भागीदारी से विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मतदान केवल अधिकार ही नहीं सभी का कर्तव्य भी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी वोट बढ़वाया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी लाल बाबू द्विवेदी ने विद्यार्थियों को फॉर्म – 6, 7 व 8 आठ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फार्म छह भरकर विद्यार्थी वोटर लिस्ट में अपना नाम बढ़वा सकते हैं। यह फार्म विद्यार्थियों को कालेज में ही उपलब्ध होंगे। जो विद्यार्थी आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं वह अपना पंजीकरण अवश्य कराए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत व योगेश कौशिक का सहयोग रहा। संचालन प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्वेता जिंदल, आरके राजपाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, भावना राज आदि थे।