नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Spread the love

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिवस में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के नियमों व अनुशासन से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान उनके परिजन भी साथ थे। विद्यार्थियों को उनके विभाग व कक्षाओं की जानकारी देने के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण भी कराया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने दीप प्रज्वलित करके किया। डीवीपीए विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व कुल गीत की प्रस्तुति दी। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद ने विश्वविद्यालय के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व ज्ञान में स्थापित है। जब हमारे पास ज्ञान होगा तो हम विश्व को जान पाएंगे। मानवीय संकाय की डीन प्रो. राजीव शर्मा ने कहा कि स्वयं को साबित करने के लिए एक लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करना ही प्रत्येक विद्यार्थी का उद्देश्य होना चाहिए। विद्यार्थियों को आज ही अपना लक्ष्य बनाकर उसकी प्राप्ति में जुट जाना चाहिए। वहीं प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. प्रमोद कुमार, डा. राजीव रंजन, डा. वसीम जावेद, दशरथ सिंह, मोहन माहेश्वरी ने विभिन्न विभागों के संबंध में जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्रा खुशी ने नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं आयशा जैन ने ओ री चिरैया गीत सुनाकर खूब तालियां बटौरी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रो. सौरभ कुमार, डा. पूनम रानी, शाहिद फरीदी, याशिका गुप्ता आदि थे।

Related posts