मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के विद्यार्थियों ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान प्रथम सत्र में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं द्वितीय सत्र में मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक बीमारियों के संबंध में व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन हुआ।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह पहल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां शारीरिक स्वास्थ्य तो केंद्र में रहता है। जबकि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है जो कि अति महत्वपूर्ण है। जीवन का हर चरण, बचपन और किशोरावस्था से लेकर वयस्कता और उम्र बढ़ने तक, मानसिक स्वास्थ्य का मानव जीवन में बहुत महत्व है। यह दिवस विद्यार्थियों एवं जन समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य एवं उनके सही उपचार की दिशा में हो रहे नवीन शोध एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।
निदेशक आईएनपीएस प्रो. आरके शर्मा ने कहा की विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्पित दिन है। जो मानसिक स्वास्थ्य के सही प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इस वर्ष इस अभियान का विषय- मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है। रंगोली प्रतियोगिता में आरआईटी प्रथम वर्ष के शिवम, ज्योति, प्रिया, प्राची ने प्रथम, जीएनएम प्रथम वर्ष के चारू, पायल, अनुभा, संजना, अन्नू ने द्वितीय व बीपीटी प्रथम वर्ष के आरिफ, अंजना, पावनी, निखिल, प्रगति के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. पूनम रानी, डा. सोनी सिंह, डा. रेखा रानी रहे। प्राध्यापिका मीनाक्षी बिष्ट ने आभार व्यक्त किया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डा. सौरभ मिश्रा, डा. आरफा आलम, डा. अलका सिंह, प्रवीण टेलर, निधि गर्ग, नेहा कुशवाह, सलोनी सिंह, शालिनी सिंह, जीतेंद्र सारस्वत, आकाश सिंह, राजेश कुमार आदि थे।