बौद्धिक संपदा विषय पर हुई कार्यशाला

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (आइएलएसआर) एवं नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकार: रचनात्मक विचार और नवाचार’’ था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. अली नवाज जैदी ने बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रकारों पर प्रकाश डाला एवं इन अधिकारों का विस्तार से वर्णन किया। डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने पेटेंट कैसे कराया जाए तथा पेटेंट की समय अवधि क्या होती है इस पर प्रकाश डाला। डिप्टी डायरेक्टर इनोवेशन सेंटर राजेश पंचासरा ने इनोवेशन पर अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद, समन्वयक डा. हैदर अली, सह समन्वयक डा. विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं जितेंद्र यादव, डा. ममता रानी, डा. तलत अंजुम, अली अख्तर, डा. हरित प्रियदर्शी आदि शिक्षक गण का सहयोग रहा। अंत में शिक्षक अलीफरान गुलरेज ने आभार व्यक्त किया। संचालन छात्रा अलीशा सलीम ने किया। अनीशा, कोमल, चार्ली, गुंजन, रिशी आदि ने सहयोग किया।

Related posts

2 Thoughts to “बौद्धिक संपदा विषय पर हुई कार्यशाला”

  1. You have observed very interesting points! ps decent web site.Blog monetyze

  2. Hello! Do you know if they make any plugins
    to help with SEO? I’m trying to get my blog to rank for
    some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Cheers! I saw similar article
    here: Warm blankets

Leave a Comment