पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि व गुंजन ने मारी बाजी

Spread the love

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यशाला के तहत पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं। कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रो. इरफान अली मेंडल द्वारा किया गया था। कार्यशाला का विषय ‘‘पृथ्वी में निवेश’’ था। सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा. हरित प्रियदर्शी बताया कि कार्यशाला में 60 विद्यार्थी पंजीकृत थे। मंविवि के माधव पराशर, मुकुल सिंह, हृशांक, मोहम्मद तारिक, अमन वर्मा, अबुज़र हुसैन, सताक्षी मिश्रा, प्राची, राघवेंद्र ने डा. प्रियदर्शी के नेतृत्व में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा 18 पोस्टर जमा किए गए थे। जिसमें बीएससी की अंजलि चौधरी ने प्रथम स्थान व बीएफए की गुंजन यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य वक्ता डा. कलाचंद सैन थे।

Related posts

One Thought to “पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि व गुंजन ने मारी बाजी”

  1. Very interesting subject, thank you for posting.Raise blog range

Leave a Comment