मंगलायतन विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एनएसएस के तत्वावधान में शिप्रा सभागार में हुआ। प्रतियोगिता में 12 समूहों ने प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर आकर्षक रंगोलियां बनाई। छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से मन के भावों को उकेर कर देशवासियों को देश प्रेम का संदेश दिया।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों का अवलोकन किया। वहीं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. पूनम रानी ने रंगोली के महत्व व रंगोली बनाने की बारीकियों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में सपना भारद्वाज व गौरी बघेल ग्रुप प्रथम, हबीबा रफी ग्रुप द्वितीय व कृपा शर्मा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। स्थान प्राप्त करने वाले समूहों के साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन, कार्यक्रम अधिकारी डा. नियती शर्मा, डा. उन्नति जादौन, भावना राज, श्वेता भारद्वाज थे। स्वयं सेवकों में शिवम, विशाल, विक्रांत आदि का सहयोग रहा।