मंविवि में नवीन विद्यार्थियों के लिए हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल व वीपीटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के नियमों व अनुशासन से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे, इस दौरान उनके परिजन भी साथ थे। विद्यार्थियों को उनके विभाग व कक्षाओं की जानकारी देने के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण भी कराया गया।
डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि वह कैसे लक्ष्य निर्धारित करके पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं। एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. सौरभ कुमार व सीनियर मैनेजर मार्केटिंग मयंक प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को प्रवेश प्रपत्र भेंट किए। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, जितेंद्र शर्मा का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment