मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में ‘एक्सटेंपोर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं की वाकपटुता को बढ़ाने एवं उनकी झिझक को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया। प्रथम चरण में 75 विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों पर बोलने का अवसर दिया गया। अंतिम चरण में 25 प्रतिभागियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए अपने-अपने विषयों पर अपने भावों की अभिव्यक्ति व्यक्त की। निर्णायक मंडल में प्रो. आरके शर्मा, डा. रश्मि सक्सेना व डा. हिरा फातिमा रही। प्रथम विजेता बीफार्मा के साहस श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता पत्रकारिता विभाग की दीपशिखा शर्मा एवं तृतीय विजेता बीएससी बीएड की श्वेता सिंह रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संख्या दो व तीन के कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह, लव मित्तल व कार्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में किया गया। स्वयं सेवकों में ऋषभ, हेमंत, रोहित, आरती, भव्या, शगुन, साधना, अनन्य, सजल प्रमुख रहे। विजेता व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
एक्सटेंपोर कार्यक्रम में साहस, दीपशिखा व श्वेता बने विजेता
