मंगलायतन आयुर्वेदा हाॅस्पीटल ने गांव साथिनी में लगाया स्वास्थ्य शिविर
मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा हाॅस्पीटल द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करने एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गांव साथिनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 72 ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्स के साथ दवाएं भी दी गई।
स्वास्थ्य शिविर में मंगलायतन आयुर्वेदा हॉस्पीटल की टीम द्वारा कई तरह की बीमारियों जैसे पेट दर्द, पैरों व जोड़ों का दर्द, सर्दी जुकाम, बुखार, त्वचा संबंधी रोग का उपचार किया। ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई। डा. श्याम आरजे ने बताया कि मौसम बदलने से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होते हैं। बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय की पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डा. दीपू, डा. देश दीपक वर्मा, डा. फैज खान, एओ ललित कुमार, भावना, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, बृजकिशोर, मुकेश कुमार आदि थे।