सफलता मुट्ठी में करने को विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में ट्रेर्निंग एंड प्लेसमेंट सेल ने कराया कार्यक्रम
अलीगढ़। युवाओं को करियर में शानदार सफलता और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के उद्देश्य से दैनिक जागरण द्वारा मंगलवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय में टेर्निंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहयोग से कर लो दुनिया मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा साक्षात्कार में सफलता पाने के गुर बताए गए। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
विशेषज्ञ कपिल गिल ने बताया कि सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास का होना भी बेहद जरुरी है। देश के युवाओं को करियर में उन्नति की दिशा देखनी है तो स्वयं को आज से ही तैयार करना होगा। वीडियो दिखा कर विद्यार्थियों को जागरुकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ साथ ही ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस टेस्ट के शीर्ष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के अंत में ट्रेर्निंग प्लेसमेंट ऑफीसर लव मित्तल ने अाभार व्यक्त किया। संचालन आरजे वीरप्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. सोनी सिंह, डा. अर्पित, डा. विकास यादव, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार योगेश कौशिक, नेहा सिंह, राहुल सिंह, विकास फालके आदि का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment