ज्ञानेंद्र् मिस्टर फ्रेशर व शिवानी बनीं मिस फ्रेशर

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। उनके अभिनंदन में क्षिप्रा सभागार में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर ज्ञानेंद्र सिंह और मिस फ्रेशर शिवानी सेठी को चुना गया। वहीं मिस परफॉर्मर दीपशिखा और मिस्टर परफॉर्मर ज्ञानेंद्र सिंह को चुना गया। मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर को ताज पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, डीजेएमसी के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार गौतम, डीन साइंटिफिक रिसर्च प्रो. रवि कांत व वरिष्ठ उद्यमिता विकास प्रशिक्षक राजेश पंचसारा ने दीप प्रज्जवलन करके की। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं डीन मानविकी प्रो. जयंतीलाल जैन ने विद्यार्थियों के टैलेंट की तारीफ की और उनके कला प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने नृत्य और मिमिक्री की। रैंप पर जूनियर्स ने वॉक कर अपना परिचय दिया और सीनियर्स के द्वारा दिए गए टॉस्क पर परफॉर्म किया। निर्णायक की भूमिका में डा. जितेन्द्र यादव, डा. ममता रानी व डा. दीपमाला रहे। कार्यक्रम समन्वयक मनीषा उपाध्याय रहीं। कार्यक्रम के आयोजन की बागडोर जूही, रितिक, अमन, शिवांगी, शताक्षी मिश्रा प्रशांत, अब्दुल, दीपिका, और खुशबू  ने संभाली। संचालन आशी चौधरी व दिव्या शर्मा ने किया। इस अवसर पर डा. योगेश गुप्ता, डा. अशोक उपाध्याय, डा. अंकुर अग्रवाल, डा. सिद्धार्थ जैन, डा. संजय पाल, डा. विकास शर्मा, डा. रश्मि सक्सेना, डा. नियति शर्मा, श्वेता भारद्वाज, वीर प्रताप सिंह, याशिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment