स्वयं को अपडेट रखना अच्छी पत्रकारिता का मूल मंत्र

Spread the love

आज मीडिया का क्षेत्र बहुत व्यापक है इसमें प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया दोनों ही स्वयं में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। दोनों में अंतर इतना है कि प्रिंट मीडिया में खबर बनाने के लिए समय मिलता है, वहीं इलैक्ट्रोनिक मीडिया में समय व सजगता दोनों की आवश्यकता होती है। स्वयं को अपडेट रखना अच्छी पत्रकारिता की मूल आवश्यकता है। उक्त बातें शुक्रवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में अतिथि व्याख्यान में दूरदर्शन के कंटेंट हैड राहुल महाराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता का एक रुतबा होता है जिसके माध्यम से सामाजिक कार्यों को करने में सरलता होती है। लेकिन कोई भी पत्रकार ये भ्रांति न पाले कि रुतबे से कार्य कराए जा सकते हैं, इसमें आपका व्यवहार व टेलैंट काम आता है। इस दौरान उन्होंने संसदीय रिपोर्टिंग की विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर जिज्ञासा का समाधान किया। विभागाध्यक्ष संतोष गौतम ने अतिथि परिचय कराया व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राध्यापक मनीषा उपाध्याय, योगेश कौशिक के साथ ही खुशबू, दीपिका, शिवानी, ज्ञानेंद्र, अर्जुन, अब्दुल कलाम, हरीश, दीपक, दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment