कस्बा बेसवां स्थित पहल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलायतन विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और उनमें पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी प्राप्त की। उच्चशिक्षा के संबंध में जानकारी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।
विद्यार्थियों ने पुस्तकालय, मैकेनिकल वर्कशॉप, बायोटेक लैब, हॉस्टल, मैस, क्लास रुम, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब का भ्रमण किया। भ्रमण के लिए आए विद्यार्थियों में जिज्ञासा और विषयों को जानने की उत्सुकता दिखाई दी। विद्यार्थियों के साथ आई प्रधानाचार्या नंदनी वर्मा ने बताया की ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके सामाजिक ज्ञान एवं मानसिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ खुशबू सारस्वत, निशा चतुर्वेदी, पूनम शर्मा, आरती वर्मा, नंदकिशोर वर्मा मौजूद रहे।