राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में सोमवार को देश के प्रथम ग्रहमंत्री लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सप्ताह का भव्य समापन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा के समक्ष विद्यार्थियों व एनएसएस की पांचों इकाईयों के स्वयं सेवकों ने प्राध्यापकों के साथ शपथ ली। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही रन फॉर यूनिटी में करीब 250 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. देवप्रकाश दहिया, लव मित्तल, डा. पूनम रानी, डा. सोनी सिंह, डा. दीपशिखा के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. दिनेश पांडे, योगाचार्य डा. शिवकुमार, उमेश शर्मा, रामगोपाल सिंह, सौरभ मिश्रा आदि थे। वहीं स्वयं सेवकों में मोहित बंसल, अनन्या पांडे, सुमित जुरैल, भरत हिंडोल, पलक दीवान आदि थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ वेबिनार का आयोजन
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय व भारतीय विज्ञान लेखक संघ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय राष्ट्र निर्माण के लिए नगारिकों की एकता को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा. डेन्जिल एम गोडिन रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने की। वहीं वक्ता के रुप में समाज सेवी मनेन्दर सिंह नारंग, सीएसआईआर के पूर्व उप सचिव तारिक बदर रहे। संचालन डा. काव्यांजलि शुक्ला ने किया। प्रो. कृष्णा ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक परंपराएं और उत्सव राष्ट्रीय एकता के माध्यम हैं। उन्होंने समाज में मिल कर काम करने की भावना को बढ़ाने पर जोर दिया। भारतीय विज्ञान लेखक संघ के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार पटेरिया ने अपने विचार रखते हुए कश्मीरी संस्कृति की देश की मूल्यवान संस्कृति के साथ तालमेल का उदाहरण दिया। वेबिनार में मंगलायतन विवि जबलपुर के कुलपति लेफ्टी. जनरल एके मिश्रा, आकांक्षा सिंह, कुमार सुमन, अनिल कुमार मिश्रा, मनतोष, नजमुर रहमान आदि थे।

                National Unity Day Celebrated at Mangalayatan University

Aligarh, Uttar Pradesh, 31 October 2022:There is a great significance of cultural and national festivals. Festivals not only provides us opportunity to enjoy life but also reminds our great cultural diversity and tradition. Mangalayatan University Aligarh isnot only acclaimed and coveted for its academic reputation but also celebrates social, national, and cultural programmes to make education wholesome, transformative, and

On 31 October 2022 National Unity Day celebrated at the University campus. This was the moment of joy for students and University staffs and they participated in the event with full enthusiasm. On this occasion, the Vice Chancellor of the University Professor KVSM Krishna shed light on the life of Vallabhbhai Patel and inspired students to follow ethics, principles, and ideology of Sardar Patel.

On this day 250 volunteers of NSS participated in “Run for Unity” event. The Programme Officer Pro. Devprakash Dahiya, Dr. Deepshikha, Luv Mittal, Dr. Poonam Rani and Dr. Soni Singh played a significant role in organizing event. In addition, eminent dignitaries of the University including the Vice Chancellor of the University Professor KVSM Krishna, Registrar Prof. Dinesh Sharma, Prof. Dinesh Pandey, Yogacharya Dr. Shivkumar, Umesh Sharma, Ram Gopal Singh, Saurabh Mishra were present in the programme.

Related posts

Leave a Comment