स्वयं सेवकों ने घर-घर जाकर किया तिरंगा वितरण

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा निकटवर्ती गांवों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया। स्वयं सेवकों की टोली असिस्टेंट प्रोफेसर दीपांशु गर्ग एवं डा. अर्पित मोहन के साथ गांव महतापुर पहुंची। गांव में घर-घर जाकर झंडा वितरण किया। ग्रामीणों में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की लहर देखते ही बनती है। आजादी के अमृत महोत्सव पर कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा एवं कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने स्वयं सेवकोे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन बान एवं शान है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने टीमों के कार्य की सराहना की। स्वयं सेवकों में राहुल, देवांश, नंदनी, नितिन तिवारी, विभु, नेहा, श्रेया आदि थे।

Related posts

Leave a Comment