अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित आठवें डायलॉग इंडिया एकेडमिया काॅन्क्लेव में सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए विश्वविद्यालय के तौर पर मान्यता देने के साथ सम्मानित किया गया है। मंगलायतन विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान डा. सौरभ कुमार ने ग्रहण किया। विवि पहुंचने पर उन्होंने कुलपति को सम्मान में मिले प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान प्राप्त करना विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात है। हम विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करने के साथ उनके अंदर नैतिक मूल्यों का निर्माण करते हैं। यह हमारे संकायों की कड़ी मेहनत और सर्वोत्तम प्लेसमेंट के साथ हमारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मान्यता है। कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत आदि ने विश्वविद्यालय को सम्मान मिलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय युवाओं को शिक्षित बनाने के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।
Related posts
-
Use of plastic causes fatal disease like cancer
Spread the loveIn Mangalayatan University, on the occasion of World Environment Day, a program was organized... -
Players give new flight to competition with regular practice
Spread the love A three-day Inter Department Badminton Tournament is being organized by the Department of Physical... -
Environment based quiz competition organized
Spread the loveOn the occasion of World Environment Day, an environment-based quiz competition was organized under...