हरियाली तीज महोत्सव पर सुहाग प्रतीक किए भेंट

Spread the love
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम, डा. दीपशिखा व डा. सोनी ने विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए सुहाग चिन्ह एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि यह महिलाओं के प्रेम एवं सौहार्द का उत्सव है। इसमें सावन की शीतल मंद सुगंधित बयार में झूला झूलने का अनूठा ही आनंद है। कार्यक्रम अधिकारी लव मित्तल ने आयोजक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में प्रो. दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा एवं कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। कार्यक्रम समन्वयक डा. सिद्धार्थ जैन ने आयोजकों एवं सहभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

Leave a Comment